ट्रंप ने अस्पताल जाकर घायल सांसद स्टीव स्कैलिस से की मुलाकात

[email protected] । Jun 15 2017 6:54PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने रिपब्लिकन सांसद स्टीव स्कैलिस से अस्पताल जाकर मुलाकात की, जो वाशिंगटन के एक उपनगर में वार्षिक बेसबॉल खेल के एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ने रिपब्लिकन सांसद स्टीव स्कैलिस से अस्पताल जाकर मुलाकात की, जो वाशिंगटन के एक उपनगर में वार्षिक बेसबॉल खेल के एक अभ्यास सत्र के दौरान हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बुधवार देर रात ट्रंप ने अस्पताल की औचक यात्रा की। बुधवार को वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में एक अभ्यास सत्र के दौरान एक राइफलधारी व्यक्ति ने गोलियों की बौछार कर दी थी। ट्रंप ने बुधवार को एक ट्वीट किया, 'अभी-अभी अस्पताल से निकला हूं। सही मायने में एक महान व्यक्ति रिपब्लिकन स्टीव स्कैलिस अभी गंभीर हालत में है लेकिन वह सच्चे योद्धा हैं। स्टीव के लिए प्रार्थना करता हूं।' 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अस्पताल के चिकित्सा संचालन विभाग के उपाध्यक्ष इरा रेबिन के साथ ही स्कैलिस का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की और फिर स्कैलिस की पत्नी जेनिफर से बात भी की। उन्होंने कहा, 'उन्होंने कमरे में प्रवेश किया, स्कैलिस के परिजनों से बात की और मिसेज टंप के साथ उनके बगल में बैठ गए।' 51 वर्षीय स्कैलिस के कूल्हे में गोली लगी है। गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारी समेत पांच अन्य लोग भी घायल हो गये। हमलावर की पहचान 66 वर्षीय जेम्स हॉजकिंसन के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने मार गिराया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़