पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर को ट्रंप ने बताया ‘‘खराब राष्ट्रपति’’
ट्रंप ने अपने बारे में कहा कि वह इसलिए राष्ट्रपति बने क्योंकि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की तुलना में ‘‘ज्यादा मेहनत और होशियारी’’ से काम किया।
ओसाका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जिमी कार्टर एक ‘‘अच्छे आदमी’’ हैं, लेकिन वह एक ‘‘खराब राष्ट्रपति’’ थे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति कार्टर ने कहा था कि ट्रंप रूस के दखल की वजह से राष्ट्रपति बने। इसे लेकर ट्रंप ने शनिवार को कार्टर पर पलटवार किया।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के 20 जुलाई को अमेरिका जाने की संभावना
कार्टर ने शुक्रवार को वर्जीनिया में मानवाधिकारों पर चर्चा के दौरान यह टिप्पणी की थी। ट्रंप ने जापान में संवाददाता सम्मेलन में कार्टर की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि कार्टर डेमोक्रेट हैं और सिर्फ बातें बना रहे हैं। ट्रंप ने अपने बारे में कहा कि वह इसलिए राष्ट्रपति बने क्योंकि उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन की तुलना में ‘‘ज्यादा मेहनत और होशियारी’’ से काम किया।
अन्य न्यूज़