डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के साथ व्यापार वार्ता जारी रहेगी
यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) और मेरे बीच संबंध बेहद मजबूत हैं।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका और चीनी वार्ताकारों ने दो दिन तक स्पष्ट और रचनात्मक व्यापार वार्ता की और वार्ता जारी रहेगी। ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर लगाए गए शुल्क को हटा सकते हैं या नहीं भी हटा सकते हैं।
Over the course of the past two days, the United States and China have held candid and constructive conversations on the status of the trade relationship between both countries. The relationship between President Xi and myself remains a very strong one, and conversations....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2019
इसे भी पढ़ें: चीन ने अमेरिका पर चाइना मोबाइल को अनुचित तरीके से ''दबाने'' का आरोप लगाया
यह भविष्य में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगा। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति शी (चिनफिंग) और मेरे बीच संबंध बेहद मजबूत हैं।
अन्य न्यूज़