डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन नई मिसाइल रक्षा योजना पेश करने को तैयार
इसमें अंतरिक्ष आधारित मिसाइल रक्षा तंत्र बनाने, रूस और चीन की ओर से विकसित की जा रही उन्नत हथियार व्यवस्था का जवाब दिये जाने के लिये तंत्र बनाने की योजना शामिल है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन उत्तर कोरिया और ईरान की ओर से संभावित मिसाइल हमले से बचाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को नई सुरक्षा नीति पेश करेगा। इसमें अंतरिक्ष आधारित मिसाइल रक्षा तंत्र बनाने, रूस और चीन की ओर से विकसित की जा रही उन्नत हथियार व्यवस्था का जवाब दिये जाने के लिये तंत्र बनाने की योजना शामिल है।
इसे भी पढ़ें- केन्या के होटल में हुए हमले में मृतक संख्या बढ़कर 21 हुई, अभियान खत्म
अमेरिका में 2010 के बाद से प्रशासन की मिसाइल रक्षा समीक्षा का ब्यौरा राष्ट्रपति ट्रंप और उनके आला अधिकारियों के पेंटागन दौरे के दौरान जारी किए जाने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें- ब्रेक्जिट समझौता: टेरेसा मे ने सांसदों से की मिलकर काम करने की अपील
ट्रंप की कोशिश है कि एक ऐसा रक्षा तंत्र विकसित किया जाए जिससे किसी मिसाइल के छोड़े जाने से पहले या छोड़ने के कुछ ही मिनट के भीतर उसे रोक दिया जाए। अमेरिकी कांग्रेस पहले ही पेंटागन को इस प्रस्ताव पर काम करने के लिये कह चुकी है। इसके तहत लेजर से लैस ड्रोन को रक्षा तंत्र में शामिल किया जा सकता है।
Trump's new missile strategy looks to space https://t.co/PugukLxC7G pic.twitter.com/5qmtH2w73M
— Reuters TV (@ReutersTV) January 17, 2019
अन्य न्यूज़