मूलर की रिपोर्ट के बाद डेमोक्रेट बैकफुट पर पूरी रिपोर्ट जारी करने की मांग
हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि क्या राष्ट्रपति ने जांच में बाधा डाली। इस पर सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने पूरे दस्तावेज जारी करने की मांग की।
वाशिंगटन। कांग्रेस के शीर्ष डेमोक्रेट सदस्यों ने रविवार को कहा 2016 अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप मामले की पूरी जांच रिपोर्ट ‘‘तुरंत’’ सार्वजनिक की जाए। साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि यह रिपोर्ट डोनाल्ड ट्रंप को दोषमुक्त नहीं करती। गौरतलब है कि अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की रिपोर्ट में यह नहीं पाया गया कि ट्रंप के प्रचार अभियान की रूस के साथ कोई मिलीभगत थी। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति ने पूरी तरह से दोषमुक्त होने का दावा किया। यह रिपोर्ट निश्चित तौर पर डेमोक्रेट्स के लिए बड़ा झटका है जो 2020 में ट्रंप को सत्ता से बेदखल करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें: मूलर ने रूसी हस्तक्षेप की जांच रिपोर्ट अमेरिकी अटॉर्नी जनरल को सौंपी
हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया कि क्या राष्ट्रपति ने जांच में बाधा डाली। इस पर सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी और सीनेट में अल्पसंख्यक नेता चक शूमर ने पूरे दस्तावेज जारी करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप ने कुछ महीने पहले बर्र को नामांकित किया था और वह इस प्रक्रिया में ‘‘निष्पक्ष पर्यवेक्षक नहीं’’ हैं।
The American people deserve the truth. AG Barr must #ReleaseTheFullReport.
— Nancy Pelosi (@SpeakerPelosi) March 24, 2019
Read my full statement with @SenSchumer here: https://t.co/rWLsszbNdk
AG Barr’s letter raises as many questions as it answers. The fact that Mueller’s report does not exonerate the president on a charge as serious as obstruction of justice demonstrates how urgent it is that the full report & documentation be made public without any further delay.
— Nancy Pelosi (@SpeakerPelosi) March 24, 2019
साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में संभावित उम्मीदवार सीनेटर एमी क्लोबूचर, एलिजाबेथ वारेन और कोरी बूकर समेत कई सांसदों ने टि्वटर पर कहा कि ट्रंप के एक सहयोगी द्वारा संक्षिप्त ब्यौरा दिया जाना पर्याप्त नहीं है। कई डेमोक्रेट्स ने बर्र और मूलर को कांग्रेस के समक्ष गवाही देने के लिए भी कहा।
अन्य न्यूज़