कतर का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल अफगानिस्तान पहुंचा

Delegation
प्रतिरूप फोटो

तालिबान के राजनीतिक मामलों के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में ट्वीट किया कि इसमें कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुर रहमान अल सानी भी शामिल हैं।

कतर का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचा है। अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबान के काबिज होने के बाद से कतर यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

तालिबान द्वारा अंतरिम मंत्रिमंडल की घोषणा के बाद काबुल आने वाला यह शीर्ष राजनयिक स्तरीय प्रतिनिधिमंडल है। तालिबान के राजनीतिक मामलों के प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के बारे में ट्वीट किया कि इसमें कतर के उप प्रधानमंत्री व विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुर रहमान अल सानी भी शामिल हैं।

उन्होंने तालिबान के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद से मुलाकात की। तालिबान ने साल 2013 में कतर की राजधानी दोहा में राजनीतिक कार्यालय खोला था। कतर तुर्की के साथ मिलकर काबुल हवाई अड्डे को तकनीकी सहायता भी मुहैया करा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़