Turkey-Syria में आए ताजा भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हुई

Turkey Syria earthquake
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

तुर्किये के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि सोमवार को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 294 अन्य घायल हो गए, जिनमें से 18 की हालत गंभीर है।

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए ताजा विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। अधिकारियों और मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। तुर्किये के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि सोमवार को आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद छह लोगों की मौत हो गई और 294 अन्य घायल हो गए, जिनमें से 18 की हालत गंभीर है। वहीं, मीडिया के मुताबिक सीरिया में हामा और टार्टस प्रांतों में भूकंप के दौरान दहशत से एक महिला और एक लड़की की मौत हो गई।

सोमवार को आए भूकंप का केंद्र तुर्किये के हाते प्रांत का डेनफे शहर था, जो छह फरवरी को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। वहीं, अधिकारियों ने भूकंप पीड़ितों को चेतावनी दी है कि वे अपने घरों के अवशेषों में न जाएं। लेकिन लोगों ने अधिकारियों की बात नहीं मानी। सोमवार को आए भूकंप ने तुर्किये और सीरिया के उन कुछ हिस्सों को फिर से दहला दिया, जो दो हफ्ते पहले बड़े पैमाने पर आए भूकंप से तबाह हो गए थे। भूकंप के उन झटकों में केवल तुर्किये में कम से कम 41,156 लोग मारे गए थे। अधिकारियों ने कहा कि कई इमारतें ढह गईं हैं। हालांकि, उनमें लोगों के फंसे होने का कोई मामला सामने नहीं आया है। दोनों देशों में कई लोग घायल हुए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़