पाक सेना प्रमुख के परिवार से जुड़ी निजी जानकारी हासिल करने के मामले में आपराधिक कार्रवाई

Pak army chief
pixabay free license

पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के परिवार की निजी जानकारी हासिल करने के आरोप में छह अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के परिवार की निजी जानकारी हासिल करने के आरोप में छह अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिकों के डेटा को संग्रहित करके राष्ट्रीय पहचान पत्र और पासपोर्ट जारी करने का काम करने वाली शीर्ष राष्ट्रीय संस्था राष्ट्रीय डेटाबेल एवं पंजीकरण प्राधिकरण (नाडारा) ने जांच के बाद अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: Karnataka Elections: योगी ने कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ मांगा जनता का साथ, कहा- जिस तरह हनुमान जी ने रावण के अधर्म को समाप्त करने...

एक आधिकारिक सूत्र ने ‘द डॉन’ अखबार को बताया कि सेना प्रमुख के परिवार के सदस्यों की निजी जानकारी अवैध रूप से हासिल करने के मामले की चार अलग-अलग टीमों द्वारा जांच की गई, जिसके आधार पर नाडरा के छह कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। सूत्र के अनुसार, जिन लोगों के इशारे पर सेना प्रमुख के परिवार के सदस्यों के निजी डेटा में सेंध लगाई गई, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि नाडरा के अध्यक्ष तारिक मलिक ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ 23 दिसंबर 2022 और दो मार्च 2023 को जांच के आदेश दिए थे। पिछले साल दिसंबर में नाडरा और एक सुरक्षा एजेंसी द्वारा की गई संयुक्त जांच से पता चला कि बेनजीर आय सहायता कार्यक्रम से जुड़ी एक परियोजना पर काम करने वाला कनिष्ठ कार्यकारी फारूक अहमद पहला व्यक्ति था, जिसने अवैध रूप से संबंधित डेटा तक पहुंच हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें: कश्मीर मुठभेड़ : उत्तरी सेना के कमांडर ने राजौरी में मुठभेड़ स्थल का दौरा किया

मौजूदा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चाधिकार प्राप्त जांच समिति ने लॉग-इन, उपयोगकर्ता आईडी, सिस्टम लॉग-इन और आईपी पते का तकनीकी रूप से विश्लेषण करके कुल 10 आरोपी अधिकारियों की पहचान की। तथ्यान्वेषी जांच के बाद, संदिग्धों से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जांच शुरू की गयी। अधिकारियों के मुताबिक, छह जनवरी को मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया और जांच में दोषी पाए गए छह अधिकारियों को सेवा से निलंबित कर दिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़