कोविड-19: विश्व में कई स्थानों पर लॉकडाउन में राहत, विशेषज्ञ ढील देने के पक्ष में नहीं
विशेषज्ञों की चेतावनी के बावजूद जॉर्जिया, ओकलाहोमा और अलास्का ने कारोबार पर पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पाबंदियों में ढील देने के लिए यह सही समय नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम पहले ही बहुत कुछ गंवा चुके हैं। मुझे ऐसा लगता है कि अगर इतनी जल्दी हम ऐसा कदम उठाएंगे तो मामले तेजी से बढ़ेंगे।’’ हालांकि कई लोग अपने काम-धंधों पर लौटने के लिए उत्सुक हैं। टैटू स्टुडियो के मालिक रस एंडरसन ने बताया कि शुक्रवार को उनकी दुकान पर 50 से 60 ग्राहक आए। जॉन हॉपिकंस विश्वविद्यालय की गणना के अनुसार कोविड-19 के कारण दुनियाभर में 202,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि वास्तविक मृतक संख्या इससे कहीं अधिक होने की आशंका है। भारत में भी दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। लेकिन लॉकडाउन में यह ढील उन इलाकों पर लागू नहीं होगी जहां संक्रमण का प्रकोप अधिक है। शॉपिंग मॉल भी नहीं खुलेंगे। लोगों को राशन, दवाई और अन्य आवश्यक सामान लेने के लिए ही घर से बाहर निकलने दिया जाएगा। यहां पिछले हफ्ते ग्रामीण इलाकों में उत्पादन तथा खेती शुरू करने की इजाजत दी गई है। चीन में लगातार दसवें दिन संक्रमण के कारण मौत का कोई मामला सामने नहीं आया।The global death toll in the #coronavirus pandemic soars past the grim 200,000 milestone, as the WHO warns against "immunity passports" for recovered patients, seen as a possible tool for countries preparing to re-open their economies https://t.co/ZkijFyAMxi pic.twitter.com/hnWk3pgYHT
— AFP news agency (@AFP) April 26, 2020
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 2,494 लोगों की मौत
दक्षिण कोरिया में दस नए मामले आए और दो दिन में कोई मौत नहीं हुई। हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि अभी ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है जिससे यह निश्चित होता हो कि कोविड-19 से उबर चुके लोग फिर से इसकी चपेट में नहीं आएंगे। श्रीलंका ने भी दो तिहाई से अधिक क्षेत्र में महीनेभर से जारी कर्फ्यू में आंशिक ढील दी थी लेकिन संक्रमण के 46 नए मामले सामने आते ही देशभर में सोमवार तक 24 घंटे का लॉडाउन लगा दिया। नॉर्वे ने कार्यक्रमों पर एक सितंबर तक प्रतिबंध लगा दिया है। इटली में पाबंदियों में चार मई से राहत मिलेगी। फ्रांस में 11 मई से लॉकडाउन में राहत मिल सकती है।
अन्य न्यूज़