पंचकूला नहीं इस शहर में होगा नीरच चोपड़ा क्लासिक इवेंट, Neeraj Chopra ने पाकिस्तान के अरशद नदीम को भेजा न्योता

Neeraj Chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Apr 21 2025 7:59PM

नीरज चोपड़ा के नाम वाला जैवलिन थ्रो इवेंट NC Classic पहले पंचकूला में होना था लेकिन अब नीरज ने खुद बताया कि इसे बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। अब जैवलिन थ्रो ये इवेंट पंचकूला की जगह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स के कैलेंडर में इस बदलाव की पुष्टि कर दी है।

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा के नाम वाला जैवलिन थ्रो इवेंट NC Classic पहले पंचकूला में होना था लेकिन अब नीरज ने खुद बताया कि इसे बेंगलुरु ट्रांसफर कर दिया गया है। अब जैवलिन थ्रो ये इवेंट पंचकूला की जगह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में होगा। वर्ल्ड एथलेटिक्स के कैलेंडर में इस बदलाव की पुष्टि कर दी है। 

एक बड़ा सवाल ये है कि भारत में होने वाले इस जैवलिन थ्रो इवेंट में शामिल होने के लिए पेरिस ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम भारत आएंगे या नहीं। इसको लेकर नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दिया है। 

बता दें कि, एनसी क्लासिक इवेंट को लेकर नीरज चोपड़ा ने बताया कि इस जैवलिन थ्रो इवेंटमें दो बार के विश्व चैंपियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स भी शामिल होंगे। इसके अलावा जर्मनी के पूर्व ओलंपिक चैंपियन थॉमस रोहलर, केन्या के पूर्व विश्व चैंपियन जूलियस येगो और अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन, भी शामिल होंगे। थॉम्पसन वर्तमान में 87.76 मीटर थ्रो के साथ 2025 की सूची में सबसे ऊपर हैं। 

वहीं अरशद नदीम के भारत आने की संभावनाओं को लेकर नीरज ने कहा कि उन्हे भी अधिकांश शीर्ष एथलीटों की तरह निमंत्रण भेजा गया है। नीरज ने कहा कि नदीम अपने कोच के साथ चर्चा करेंगे और अभी तक उनकी भागीदारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़