कोरोना के नए प्रकार से अमेरिका कितना सुरक्षित? जानिए संक्रामक विशेषज्ञ एंथनी फाउची की राय

says Fauci

अमेरिका में संक्रामक रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस के नए स्वरूप को गंभीरता से ले रहा है।फाउची ने कहा, ‘‘ क्या इससे लोग अधिक बीमार हो रहे हैं? क्या यह अधिक खतरनाक वायरस है? और इसका जवाब है कि ऐसा कुछ प्रतीत नहीं होता।’’

वाशिंगटन।अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में पाया गया कोरोना वायरस का नया प्रकार वायरस से पुराने स्वरूप से अधिक गंभीर नहीं है और टीका इस पर बेअसर नहीं होगा, लेकिन फिर भी इसे ‘‘गंभीरता’’ से लिए जाने की जरूरत है। अमेरिका में संक्रामक रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फाउची ने अमेरिकी अधिकारियों के इस फैसले का समर्थन किया कि ब्रिटेन से आने वाले लोगों को कोविड-19 से संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट के साथ ही देश में आने दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस नए ‘स्ट्रेन’ (प्रकार) पर ‘‘सावधानी से गौर’’ किया जाना चाहिए और ‘‘ हम इस पर बेहद गहनता से गौर कर रहे हैं’’। फाउची ने कहा, ‘‘ क्या इससे लोग अधिक बीमार हो रहे हैं? क्या यह अधिक खतरनाक वायरस है? और इसका जवाब है कि ऐसा कुछ प्रतीत नहीं होता।’’

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के साइन न करने की वजह से अटका लाखों लोगों का बेरोजगारी भत्ता लाभ

फाउची ने कहा कि ब्रितानी अधिकारियों ने अपने अमेरिकी सहकर्मियों को बताया है कि वायरस के लिए लाया गया टीका इस नए ‘स्ट्रेन’ से निपटने में भी कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हम इस संदर्भ में खुद भी अध्ययन करने जा रहे हैं।’’ फाउची ने कहा कि अमेरिका अभी वैश्विक महामारी के महत्वपूर्ण चरण में है और सबसे खतरनाक स्थिति शायद अभी आनी बाकी है। उन्होंने मार्च अंत या अप्रैल की शुरुआत तक अधिकतर लोगों के टीका लग जाने का अनुमान भी लगाया। फाउची ने यह बयान ‘सीएनएन’ के कार्यक्रम ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ में दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़