कोरोना वायरस: मिस्र ने अमेरिका को भेजा चिकित्सा सहायता सामग्री
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 22 2020 2:34PM
मिस्र ने अमेरिका को भेजा चिकित्सा सहायता सामग्री भेजी है।मिस्र ने इससे पहले चीन और इटली को भी चिकित्सा सामान भेजा था। सीसी के कार्यालय से जारी एक वीडियो में पैक किए हुए क्रेट दिखाए गए।मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक रहे हैं।
वाशिंगटन। कोरोना वायरस महामारी से निपटने में सहायता करने के लिए मिस्र ने मंगलवार को अमेरिका के लिए एक विमान के जरिये चिकित्सा सहायता सामग्री भेजा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संबंध मजबूत करने के लिए उत्सुक रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सीनेट ने 480 अबर डॉलर के महामारी राहत पैकेज को मंजूरी दी
मिस्र ने इससे पहले चीन और इटली को भी चिकित्सा सामान भेजा था। सीसी के कार्यालय से जारी एक वीडियो में पैक किए हुए क्रेट दिखाए गए। अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में मिस्र के साथ संबंधों को बढ़ावा देने वाले सांसदों के एक समूह का नेतृत्व करने वाले डच रुपर्सबर्गर ने कहा कि विमान वाशिंगटन के बाहर एंड्रियूज एयर फोर्स बेस पर उतरा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़