चीनी टीका निर्माताओं ने कोवैक्स के समझौतों पर हस्ताक्षर किए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 12 2021 11:13PM
चीन के दो प्रमुख कोविड-19 टीका निर्माताओं ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ‘कोवैक्स’ को 55 करोड़ खुराक प्रदान करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य गरीब देशों और जरुरतमंद अन्य देशों को टीके प्रदान करना है।
बीजिंग। चीन के दो प्रमुख कोविड-19 टीका निर्माताओं ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित कार्यक्रम ‘कोवैक्स’ को 55 करोड़ खुराक प्रदान करने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य गरीब देशों और जरुरतमंद अन्य देशों को टीके प्रदान करना है। कोवैक्स में अग्रणी भूमिका निभाने वाली टीका साझेदारी गावी ने घोषणा की कि वह अबसे अक्टूबर के बीच सिनोफार्म और सिनोवैक से 11 करोड़ खुराक खरीदेगी।
इसे भी पढ़ें: जब तक जम्मू-कश्मीर में दोनों संविधान लागू नहीं किये जाते, तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगी: महबूबा मुफ्ती
इसके अलावा, उसके पास 2022 के मध्य तक 44 करोड़ और खुराक खरीदने का विकल्प है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन उपयोग के लिए इन कंपनियों के टीकों को मंजूरी दे दी है। उनके टीकों का पहले से ही चीन और कई अन्य देशों में व्यापक स्तर पर उपयोग किया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़