G20 Summit 2023 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हिस्सा ना लेने की संभावना, उनकी जगह ये नेता आएगा भारत

Xi jinping
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Aug 31 2023 12:53PM

इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों से मिली है। कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग शायद सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे मगर उनकी जगह बीजिंग से चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी20 शिखर सम्मेलन में आ सकते है। जी20 शिखर सम्मेलन में देश और दुनिया के कई दिग्गज राष्ट्राध्यक्ष, नेता और अधिकारी आएंगे।

दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोर शोर से जारी है। इस बीच संभावना है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली नहीं आएंगे। नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में उनके शामिल होने की संभावना बेहद कम जताई जा रही है।

इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के सूत्रों से मिली है। कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग शायद सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे मगर उनकी जगह बीजिंग से चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग जी20 शिखर सम्मेलन में आ सकते है। जी20 शिखर सम्मेलन में देश और दुनिया के कई दिग्गज राष्ट्राध्यक्ष, नेता और अधिकारी आएंगे।

काफीले पर भी हुई चीन-भारत में चर्चा

जी20 शिखर सम्मेलन के लिए देश अपने साथ कई गाड़ियों का काफीला लाना चाहते थे। इसमें अमेरिका 60 वाहनों पर सहमत हुआ, जबकि चीन के साथ चर्चा अभी भी जारी है। बीजिंग का कहना है कि अभी भी बहुत सारी कार हो सकती है। ऐसा समझा जाता है कि दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि ने बैठक में बताया कि उन्होंने सुरक्षा के साथ-साथ यातायात की सभी व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन (देशों को) संख्या में कटौती करनी चाहिए – अमेरिका में 75-80 वाहनों से 25 और चीन में लगभग 20 के करीब। जी20 से पहले वीवीआईपी के लिए तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए कुछ दिन पहले आयोजित एक समन्वय बैठक में कारकेड मुद्दे पर चर्चा की गई थी। विदेश मंत्रालय के प्रोटोकॉल प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, खुफिया ब्यूरो और अन्य हितधारकों के अधिकारियों ने भाग लिया।  

नौ से 10 सितंबर तक होया आयोजन

इस शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में नौ से 10 सितंबर तक होना है। इस शिखर सम्मेलन की बैठक में भारत में विश्व के नेताओं की सबसे बड़ी बैठक होगी। भारत ने इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता इंडोनेशिया से एक दिसंबर 2022 को हासिल की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़