China की जीडीपी 2023 की पहली तिमाही में 4.5 प्रतिशत बढ़ी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 18 2023 11:00AM
सरकार द्वारा कोविड महामारी को लेकर सख्त नीति को छोड़ने के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले साल की इसी अवधि (जनवरी-मार्च 2022) में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत थी।
बीजिंग। चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 2023 की पहली तिमाही में 4.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इस दौरान खपत और खुदरा बिक्री बढ़ने से अर्थव्यवस्था को ताकत मिली। विशेषज्ञों ने कहा कि सरकार द्वारा कोविड महामारी को लेकर सख्त नीति को छोड़ने के बाद आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं। पिछले साल की इसी अवधि (जनवरी-मार्च 2022) में अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 2.9 प्रतिशत थी।
इसे भी पढ़ें: Domestic market में तेजी के कारण अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया एक पैसा बढ़कर 82 पर पहुंचा
कोविड-19 प्रतिबंधों को हटाने के बाद बाजारों और रेस्टोरेंट में लोगों की आवाजाही बढ़ी, जिससे सकल घरेलू उत्पाद को समर्थन मिला। मार्च में उपभोक्ता वस्तुओं की खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 10.6 प्रतिशत बढ़ी। साल के पहले दो महीनों में यह आंकड़ा 7.1 प्रतिशत था। मार्च 2023 में औद्योगिक उत्पादन सालाना आधार पर 3.9 प्रतिशत बढ़ा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़