अफगानिस्तान से ‘आतंकवादियों को निकालने के लिए’ पाकिस्तान के साथ मिलकर चीन लड़ेगा 'जंग'
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 27 2021 8:36AM
पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच हुई बैठक हुई। बातचीत में कहा कि एक पड़ोसी होने के नाते अफगान स्थिति का चीन और पाकिस्तान पर सीधा प्रभाव पड़ेगा इसलिए दोनों देशों के लिए यह आवश्यक है कि आपसी सहयोग को मजबूत करें और परिवर्तन पर प्रतिक्रिया दें।
बीजिंग। चीन और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को “आतंकवाद का गढ़” बनने से रोकने और आतंकवादी ताकतों को वहां से निकालने के लिए युद्धग्रस्त देश में “संयुक्त कार्रवाई” शुरू करने का निर्णय लिया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर चेंगदू में शनिवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजीआन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि बैठक के दौरान, वांग और कुरैशी ने “अफगान मुद्दे पर संयुक्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।” इसके अलावा चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की गई प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वांग ने कुरैशी के साथ हुई बातचीत में कहा कि एक पड़ोसी होने के नाते अफगान स्थिति का चीन और पाकिस्तान पर सीधा प्रभाव पड़ेगा इसलिए दोनों देशों के लिए यह आवश्यक है कि आपसी सहयोग को मजबूत करें और परिवर्तन पर प्रतिक्रिया दें। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुरैशी की चीन की यात्रा के दौरान यह एक महत्वपूर्ण एजेंडा था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़