चीन और पाकिस्तान के सैनिकों ने एससीओ के तहत आतंकवाद रोधी अभ्यास में हिस्सा लिया

Shanghai Cooperation Organisation
प्रतिरूप फोटो

दो सप्ताह तक चला यह अभ्यास 21 सितंबर को शुरू हुआ था, जो इसका दूसरा चरण था। पहला चरण 26 से 31 जुलाई तक आयोजित किया गया था।

 शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के क्षेत्रीय आतंकवाद रोधी ढांचे (आरएटीएस) के तहत पाकिस्तान में आयोजित पहला आतंकवाद-रोधी अभ्यास सोमवार को संपन्न हो गया, जिसमें चीन और पाकिस्तान के सैनिकों नेअपने अनुभव साझा किए।

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि आतंकवाद रोधी संयुक्त अभ्यास (जेएटीई) - 2021 का समापन समारोह उत्तर-पश्चिमी खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी केंद्र, पब्बी में आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें: जयशंकर ने कोलंबिया की विदेश मंत्री से व्यापक वार्ता की

बयान में कहा गया, ‘‘अभ्यास अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का मुकाबला करने में सहयोग और एकजुटता बढ़ाने पर केंद्रित है।’’ चीन और पाकिस्तान के सैनिकों ने अभ्यास में भाग लिया और उभरते खतरों का मुकाबला करने के लिए उपयोग की जा रही उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर अपने अनुभव साझा किये।

दो सप्ताह तक चला यह अभ्यास 21 सितंबर को शुरू हुआ था, जो इसका दूसरा चरण था। पहला चरण 26 से 31 जुलाई तक आयोजित किया गया था।

इसे भी पढ़ें: भारत-चीन के बीच 13वें दौर की सैन्य वार्ता अगले सप्ताह होने की संभावना: अधिकारी

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़