चीन और इथोपिया बंद करेंगे बोईंग 737 मैक्स-8 का इस्तेमाल
प्राधिकरण ने कहा कि विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स-8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा। प्राधिकरण अमेरिकी विमानन नियामक और बोइंग के साथ संपर्क करेगा।
बीजिंग। इथोपिया विमान हादसे के बाद चीन ने सोमवार को अपनी सभी घरेलू विमानन कंपनियों से बोईंग 737 मैक्स-8 का व्यावसायिक इस्तेमाल तत्काल बंद करने को कहा है। साथ ही इथोपिया की एयरलाइन ने भी इस विमान का परिचालन रोक दिया है। दो दुर्घटनाओं में समानता को देखते हुए चीन के नागर विमानन प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि घरेलूविमानन कंपनी ने स्थानीय समयानुसार शाम छह बजे तक बेड़े में शामिल सारे बोइंग 737 मैक्स-8 का परिचालन रोक दिया।
इसे भी पढ़ें: इथोपिया प्लेन क्रैश में कोई नहीं बचा जिंदा, चार भारतीयों सहित 157 की मौत
प्राधिकरण ने कहा कि विमान संरक्षा से संबंधित सभी पहलुओं की पुष्टि होने के बाद ही बोईंग 737 मैक्स-8 का व्यावसायिक इस्तेमाल फिर से शुरू होगा। प्राधिकरण अमेरिकी विमानन नियामक और बोइंग के साथ संपर्क करेगा। बयान में कहा गया है कि इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से नैरोबी के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद इथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार चार भारतीय नागरिक, पर्यटकों और कारोबारियों सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले अक्टूबर में इंडोनेशिया की लायन एयर कंपनी का विमान जकार्ता से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 189 यात्रियों की मौत हो गई थी।
इसे भी पढ़ें: इथोपिया की एयरलाइन बोईंग 737 मैक्स का परिचालन रोकेगी
इसी बीच अदीस अबाबा से इथोपिया की एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि उन्होंने बोइंग 737 मैक्स 8 के विमानों का परिचालन रोक दिया है। सरकारी एयरलाइन ने ट्विटर पर जारी एक बयान में बताया, ‘‘ ईटी 302 की दुखभरी घटना के बाद इथोपिया की एयरलाइन ने बी-737-8 मैक्स विमानों का परिचालन रोकने का निर्णय लिया है।
Accident Bulletin no. 5 Issued on March 11, 2019 at 07:08 AM Local Time pic.twitter.com/rwxa51Fgij
— Ethiopian Airlines (@flyethiopian) March 11, 2019
अन्य न्यूज़