कैथोलिक चर्चों ने सामूहिक प्रार्थना स्थगित की: श्रीलंका आतंकी हमले

catholic-churches-postpone-collective-prayer-sri-lanka-terror-attacks

एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक कोई सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। उन्होंने सरकार से सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाने और राष्ट्र निर्माण के लिए साथ काम करने का आह्वान किया।

कोलंबो। श्रीलंका के कैथोलिक चर्चों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थनाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। श्रीलंका में गत रविवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 360 से अधिक लोग मारे गये थे।

स्थानीय कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने दावा किया कि ताकतवर देशों के समर्थन से एक संगठित समूह ने समन्वित हमले किये। उन्होंने कहा कि इन हमलावरों का कोई धर्म नहीं है। कार्डिनल रंजीत के हवाले से उनके कार्यालय ने कहा कि सभी कैथोलिक चर्चों को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थना स्थगित करने के लिए कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते थे ज्यादातर फिदायीन हमलावर: श्रीलंका आतंकी हमला

एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक कोई सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। उन्होंने सरकार से सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाने और राष्ट्र निर्माण के लिए साथ काम करने का आह्वान किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़