कैथोलिक चर्चों ने सामूहिक प्रार्थना स्थगित की: श्रीलंका आतंकी हमले
एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक कोई सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। उन्होंने सरकार से सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाने और राष्ट्र निर्माण के लिए साथ काम करने का आह्वान किया।
कोलंबो। श्रीलंका के कैथोलिक चर्चों ने बृहस्पतिवार को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थनाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया। श्रीलंका में गत रविवार को हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 360 से अधिक लोग मारे गये थे।
#breaking All Catholic services across Colombo have been suspended until April 29 because of security concerns, according to Father Edmond Tillekeratne, media director of the Archdiocese. The decision was made at the direction of Archbishop of Colombo, Cardinal Malcolm Ranjith.
— Will Ripley (@willripleyCNN) April 25, 2019
स्थानीय कैथोलिक चर्च के प्रमुख कार्डिनल मैल्कम रंजीत ने दावा किया कि ताकतवर देशों के समर्थन से एक संगठित समूह ने समन्वित हमले किये। उन्होंने कहा कि इन हमलावरों का कोई धर्म नहीं है। कार्डिनल रंजीत के हवाले से उनके कार्यालय ने कहा कि सभी कैथोलिक चर्चों को सुरक्षा स्थिति में सुधार होने तक सामूहिक प्रार्थना स्थगित करने के लिए कहा गया है।
इसे भी पढ़ें: अच्छे परिवारों से ताल्लुक रखते थे ज्यादातर फिदायीन हमलावर: श्रीलंका आतंकी हमला
एक अधिकारी ने बताया कि अगले आदेश तक कोई सामूहिक प्रार्थना नहीं होगी। उन्होंने सरकार से सभी राजनीतिक मतभेदों को भुलाने और राष्ट्र निर्माण के लिए साथ काम करने का आह्वान किया।
अन्य न्यूज़