अफगानिस्तान के काबुल में कार बम विस्फोट, सात लोगों की मौत
रहीमी ने कहा कि विस्फोट के कारण हमारे सात लोग मारे गए और सुरक्षा कंपनी के चार विदेशी सदस्यों सहित दस लोग घायल हो गए। रहीमी के अनुसार मृतक अफगान नागरिक थे।
काबुल। काबुल में बुधवार को सुबह भीड़-भाड़ वाले इलाके में एक छोटी वैन में विस्फोट हुआ जिसके कारण चार विदेशी नागरिकों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और और दस घायल हो गए। आतंरिक मंत्रालय प्रवक्ता नसरत रहीमी ने कहा कि बम का लक्ष्य एक कनाडाई सुरक्षा कंपनी गार्डावल्र्ड का वाहन था। उन्होंने बताया कि विस्फोट जिस स्थान पर हुआ वह काबुल हवाई अड्डे के उत्तर में है और आतंरिक मंत्रालय के पास है।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में भयंकर बम विस्फोट, आठ नागरिकों की मौत
रहीमी ने कहा कि विस्फोट के कारण हमारे सात लोग मारे गए और सुरक्षा कंपनी के चार विदेशी सदस्यों सहित दस लोग घायल हो गए। रहीमी के अनुसार मृतक अफगान नागरिक थे। उन्होंने मारे गए विदेशी व्यक्तियों की नागरिकता की पुष्टि नहीं की। आतंरिक मंत्री मसूद अंदराबी ने कहा कि मृतकों में तेरह साल का एक बच्चा भी शामिल है। आंतरिक मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि कार में एक आत्मघाती हमलावर ने यह विस्फोट किया। हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। गौरतलब है कि शहर में तालिबान और इस्लामिक स्टेट दोनों ही सक्रिय हैं।
अन्य न्यूज़