ब्रिटेन के शाही दंपति को ले जा रहा विमान खराब मौसम के कारण लाहौर लौटा

british-royal-couple-returned-to-lahore-due-to-bad-weather
[email protected] । Oct 18 2019 2:36PM

अधिकारियों ने बताया कि विलियम और केट को ले जा रहा रॉयल एयर फोर्स वॉयेजर विमान ने पहले रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर और फिर न्यू इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन तूफान की वजह से विमान उतर नहीं पाया।

इस्लामाबाद। ब्रिटेन के राजकुमार विलियम और उनकी पत्नी केट को लाहौर से इस्लामाबाद ले जा रहे विमान को खराब मौसम की वजह से पंजाब प्रांत की राजधानी लौटना पड़ा। शाही दंपति देश के सांस्कृतिक केंद्र लाहौर में दिन बिताने के बाद राजधानी लौट रहे थे। उन्होंने लाहौर में अनाथ बच्चों से मुलाकात की, ऐतिहासिक बादशाही मस्जिद का दौरा किया, क्रिकेट खेला तथा कैंसर के मरीजों के साथ कुछ वक्त बिताया। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाक से कहा: करतारपुर जाने वाले भारतीय श्रद्धालु से नहीं वसूला जाए सेवा शुल्क

इसके साथ ही विभिन्न धर्मों के बीच सद्भाव को बढ़ावा देने को लेकर मजहबी नेताओं के साथ चर्चा की। अधिकारियों ने बताया कि विलियम और केट को ले जा रहा रॉयल एयर फोर्स वॉयेजर विमान ने पहले रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस पर और फिर न्यू इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन तूफान की वजह से विमान उतर नहीं पाया। इसके बाद विमान वापस लाहौर लौट गया जहां वह सुरक्षित तरीके से उतर गया। विलियम ने लाहौर में पत्रकारों से मज़ाकिया लहजे में कहा कि वह विमान उड़ा रहे थे। विलियम खुद अनुभवी हेलीकॉप्टर पायलट हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़