ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन, 96 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, पीएम मोदी ने जताया दुख

Queen Elizabeth
Ani
अंकित सिंह । Sep 8 2022 11:18PM

अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ को हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। सार्वजनिक जीवन में उन्होंने गरिमा और शालीनता का परिचय दिया है। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना है उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है।

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है। वह काफी लंबे समय से बीमार थीं। पिछले कुछ दिनों से वह स्कॉटलैंड मे थीं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन पर सबसे ज्यादा वक्त तक शासन किया है। वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं। गुरुवार सुबह से ही उनकी तबीयत बेहद नाजुक बताई जा रही थी। उन्हें हरे होने में और चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।


एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे। एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर हर तरफ शोक का माहौल है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि महारानी एलिजाबेथ को हमारे समय की दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। सार्वजनिक जीवन में उन्होंने गरिमा और शालीनता का परिचय दिया है। उनके निधन से आहत हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना है उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़