ब्रेक्जिट समझौता: टेरेसा मे ने सांसदों से की मिलकर काम करने की अपील
अविश्ववास प्रस्ताव गिरने के बाद मे ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि सरकार ने संसद में विश्वास जीत लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब ‘‘हम सब को ब्रेक्जिट पर आगे काम करने पर ध्यान केंद्रित करना‘‘ चाहिए।
लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री के खिलाफ बुधवार को संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गिर जाने के बाद टेरेसा मे ने सांसदों से अपील की कि वे अपने ‘‘निजी हितों को दरकिनार’’ कर ब्रेक्जिट के लिए ‘‘मिलकर रचनात्मक तरीके से काम’’ करें। 325 सांसदों ने उनकी सरकार का समर्थन किया जबकि 306 सांसदों ने संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। मे 19 मतों के अंतर से जीत गईं। इससे पहले उनकी सरकार को यूरोपीय संघ से बाहर जाने के लिए ब्रेक्जिट समझौते को लेकर संसद में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था।
इसे भी पढ़ें- इराक में 2018 में विदेशी सैनिकों की संख्या में एक चौथाई तक कटौती: प्रधानमंत्री
अविश्ववास प्रस्ताव गिरने के बाद मे ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर कहा कि सरकार ने संसद में विश्वास जीत लिया गया है। उन्होंने कहा कि अब ‘‘हम सब को ब्रेक्जिट पर आगे काम करने पर ध्यान केंद्रित करना‘‘ चाहिए। मे ने कहा, ‘‘ब्रितानी लोग चाहते हैं कि हम ब्रेक्जिट समझौता जल्द से जल्द कर लें और उनसे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर भी ध्यान दें।’’ उन्होंने कहा कि अब ‘‘निजी हितों को दरकिनार’’ करने का समय आ गया है। मे ने कहा, ‘‘अब सांसदों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे क्या नहीं चाहते।
3.4m more jobs.
— Theresa May (@theresa_may) January 16, 2019
More children in good or outstanding schools.
More money to our NHS.
All of this would be put at risk by a Labour government led by Jeremy Corbyn.#PMQs pic.twitter.com/j7pJ8VTleg
हम सब को यह तय करने के लिए रचनात्मक तरीके से मिलकर काम करना चाहिए कि संसद क्या चाहती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए मैं आगे की ऐसी राह तलाशने के लिए सभी दलों के सांसदों को मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित करती हूं, जिसे लोकमत और संसद का समर्थन हासिल हो।’’ मे ने कहा कि उनका मानना है कि ब्रिटेन के लोगों के यूरोपीय संघ छोड़ने के निर्देश को मानना उनका कर्तव्य है। उन्होंने उनकी योजनाओं पर पुन: मतदान के लिए सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में फिर से आने का वादा दोहराया।
A rocky two days for #Brexit ended with Theresa May saying she was disappointed with Labour leader Corbyn's choice not to take part in discussions. See more coverage: https://t.co/BcW2Hx2KmU pic.twitter.com/YXUF2hVHY8
— Reuters Top News (@Reuters) January 16, 2019
अन्य न्यूज़