Biden ने जिनपिंग के पत्नी के जन्मदिन की दी शुभकामनाएं, फिर शर्मिंदा क्यों हो गए चीनी राष्ट्रपति

Jinping wife
Creative Common
अभिनय आकाश । Nov 16 2023 12:28PM

बाइडेन और जिनपिंग ने एक-दूसरे से व्यक्तिगत स्तर पर भी बात की। बाइडेन ने जिनपिंग की पत्नी को आने वाले जन्मदिन के लिए बधाई भी दी। अधिकारियों ने कहा कि शर्मिंदा शी ने कहा कि वो कार्यक्रम को लेकर व्यस्त थे और तारीख उनके हाथ से निकल गई थी।

राष्ट्र का प्रमुख होना एक व्यस्त काम है और जिसकी वजह से पारिवारिक जीवन कभी-कभी पीछे छूट जाता है। लेकिन अगर आप अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाए और आपको याद दिलाने के लिए अन्य राष्ट्राध्यक्ष मौजूद हो तो मामला चर्चा का विषय बन जाता है। । ऐसा लगता है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग घरेलू कलंक से बचने के लिए तैयार हैं, जब जो बाइडेन ने बताया कि उनकी तीन दशक से अधिक की जीवन साथी अपना विशेष दिन मनाने वाली है।  अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि बाइडेन महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन के लिए शी से मुलाकात कर रहे थे। उन्होंने चीनी नेता से पेंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कहा। 

इसे भी पढ़ें: US-China Summit | सम्मेलन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने सरेआम Xi Jinping को कहा 'चीन का तानाशाह'

बाइडेन और जिनपिंग ने एक-दूसरे से व्यक्तिगत स्तर पर भी बात की। बाइडेन ने जिनपिंग की पत्नी को आने वाले जन्मदिन के लिए बधाई भी दी। अधिकारियों ने कहा कि शर्मिंदा शी ने कहा कि वो कार्यक्रम को लेकर व्यस्त थे और तारीख उनके हाथ से निकल गई थी। शी ने उन्हें याद दिलाने के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया और संभवतः अपनी सोच पर अंकुश लगाते हुए यह पता लगाया कि जिस महिला से उन्होंने 1987 में शादी की थी, उसके लिए क्या किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Biden-Jinping ने चार घंटे तक की बात, कई अहम मुद्दों पर US-China आ गये साथ, दुनिया हैरान

दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने बुधवार को एक साथ बिताया। इस  बैठक को बाइडेन ने एक उत्पादक शिखर सम्मेलन बताया, जिसमें वे सैन्य-से-सैन्य संचार बहाल करने और तनाव कम करने पर सहमत हुए। बाइडेन ने मीडिया से कहा- मेरी जिनपिंग से बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने ताइवान मुद्दे पर फिर से अमेरिका का रुख साफ कर दिया। हम वन चाइना पॉलिसी का समर्थन करते हैं और ये कभी नहीं बदलने वाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़