ऑस्ट्रेलिया के नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी, दो की हालत गंभीर
‘द एज न्यूजपेपर’ की एक खबर के अनुसार जांचकर्ता इसके मोटरसाइकिल गिरोह से जुडे़ होने की दिशा में जांच कर रहे हैं।पुलिस रविवार शाम तक घटना पर पूर्ण जानकारी मुहैया करा सकती है।
मेलबर्न। मेलबर्न नाइट क्लब के बाहर रविवार सुबह गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि तीन घायलों की उम्र 29 से 50 वर्ष के बीच है, चौथे व्यक्ति की उम्र का अभी पता नहीं चल पाया है।पुलिस की एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि गोलीबारी की घटना का आतंकवाद से जुड़े होने की कोई आशंका नहीं है।
A shooting outside an Australian nightclub critically wounded at least two people, police say. https://t.co/XSKfsZLlDO
— The Associated Press (@AP) April 14, 2019
इसे भी पढ़ें: वेटिकन के वित्तीय प्रमुख पद से हटे दोषी करार दिए गए कार्डिनल
‘द एज न्यूजपेपर’ की एक खबर के अनुसार जांचकर्ता इसके मोटरसाइकिल गिरोह से जुडे़ होने की दिशा में जांच कर रहे हैं।पुलिस रविवार शाम तक घटना पर पूर्ण जानकारी मुहैया करा सकती है।
अन्य न्यूज़