ईशनिंदा के शक में चर्चों पर हमले, तोड़फोड़-आगजनी, ईसाई कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात पाकिस्तान पुलिस

Attacks on churches
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 17 2023 5:24PM

फैसलाबाद के औद्योगिक शहर के बाहरी इलाके जरानवाला में हिंसा भड़क उठी, जब यह आरोप फैलाया गया कि ईसाइयों ने कुरान का अपमान किया है। हिंसक भीड़ की वजह से परिवारों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

एक दिन पहले ईशनिंदा के आरोप में सैकड़ों मुस्लिम लोगों द्वारा चर्चों और घरों को जलाने और तोड़फोड़ करने के बाद गुरुवार को पाकिस्तान में ईसाई पड़ोस की सुरक्षा के प्रया तेज कर दिए हैं। फैसलाबाद के औद्योगिक शहर के बाहरी इलाके जरानवाला में हिंसा भड़क उठी, जब यह आरोप फैलाया गया कि ईसाइयों ने कुरान का अपमान किया है। हिंसक भीड़ की वजह से परिवारों को अपने घरों से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: 'लप्पू सा सचिन, झींगुर सा लड़का' कहने वाली पड़ोसन के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई, पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर लेंगी कड़ा एक्शन

क्षेत्र में सैकड़ों पुलिस तैनात की गई जिसमें आग से जलकर खाक होने वाले मुख्य साल्वेशन आर्मी चर्च र भी शामिल था, जो  गया है। आग की वजह से इसकी दीवारें और खिड़कियां काली हो गई थीं। एक दिन पहले दंगाइयों ने चर्च के ऊपर क्रॉस पर तब तक हथौड़ा मारा था जब तक कि वह अलग नहीं हो गया, नीचे भीड़ ने धार्मिक नारे भी लगाए। पास के लाहौर से आए एक ईसाई व्यक्ति फैयाज मसीह खोखर ने एएफपी को बताया  कि सभी ईसाइयों ने अपना घर छोड़ दिया है और यहां-वहां शरण ली है। हम यहां परिवार के सदस्यों से मिलने और अपने समुदाय के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आए हैं। उन्होंने हमारे चर्च, हमारी बाइबिलें जला दीं, घरों पर हमला किया।

इसे भी पढ़ें: Gadar 2 के एक डायलॉग को सुनकर तिलमिला गए पाकिस्तानी, Sunny Deol का नाम सुनते ही देने लगे जंग की चेतावनी

घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने एएफपी को बताया कि कम से कम चार चर्चों और सात घरों पर हमला किया गया। पंजाब प्रांतीय सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही पुलिस मुस्लिम पवित्र पुस्तक को अपवित्र करने के आरोपी लोगों को भी गिरफ्तार करना चाहती है। सोशल मीडिया पर मौजूद तस्वीरों में सड़कों पर लाठियों और पत्थरों से लैस सैकड़ों लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है, साथ ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त चर्च की इमारतों से धुआं उठ रहा है। 31 वर्षीय ईसाई यासिर भट्टी एक चर्च के बगल में एक संकरी गली में स्थित अपने घर से भाग गया, जहां भीड़ ने तोड़फोड़ की थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़