इक्वाडोर की राजधानी में बारिश के बाद भूस्खलन में कम से कम 24 लोगों की मौत

landslide

इक्वाडोर की राजधानी में भारी बारिश को बाद एक पहाड़ी के ढह जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि कम से कम 48 और लोग घायल हो गए।

क्वीटो (इक्वाडोर)। इक्वाडोर की राजधानी में भारी बारिश को बाद एक पहाड़ी के ढह जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। क्वीटो सुरक्षा विभाग ने बताया कि कम से कम 48 और लोग घायल हो गए। करीब 24 घंटे हुई बारिश के कारण मंगलवार देर रात पहाड़ी के ढहने के बाद बहकर आए कीचड़ में आठ मकान गिर गए और कई अन्य क्षतिग्रस्त हो गए। प्राधिकारियों ने 12 लोगों के लापता होने की भी जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: Goa assembly elections | 15 पूर्व नौकरशाहों को चुनाव आयोग का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया

प्रत्यक्षदर्शी इमेल्दा पाचोको ने बताया कि उसे लगा कि उसका घर ऐसे हिल रहा है, जैसे भूकंप आया हो और फिर अचानक दरवाजों एवं खिड़कियों के जरिए कीचड़ भरा पानी आना शुरू हो गया। पाचोको ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ से कहा, ‘‘मैं अपने चार वर्षीय बच्चे का हाथ पकड़कर मुश्किल से सीढ़ियों की ओर भागी और छत पर चढ़ गई। अचानक दीवारें गिरने लगीं।

इसे भी पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने रोड शो, पदयात्रा, वाहन रैलियों पर प्रतिबंध 11 फरवरी तक बढ़ाया

हमने पहली मंजिल पर पड़ोसियों के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन पानी उसमें रह रही एक मां और बेटी को बहा कर ले गया।’’ उसने कहा, ‘‘मुझे लगा था कि मैं अपने बेटे के साथ मरने वाली हूं, हम बमुश्किल ही बच पाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़