Goa assembly elections | 15 पूर्व नौकरशाहों को चुनाव आयोग का विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया

Election Commission

चुनावी प्रक्रिया का अनुभव रखने वाले 15 पूर्व नौकरशाहों को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली। चुनावी प्रक्रिया का अनुभव रखने वाले 15 पूर्व नौकरशाहों को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ये सभी पर्यवेक्षक अपने-अपने निर्धारित राज्यों में चुनावी मशीनरी द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि खुफिया इनपुट और शिकायतों के आधार पर कड़ी और प्रभावी कार्रवाई की जाए। ये पर्यवेक्षक स्वतंत्र, निष्पक्ष और मतदाता हितैषी चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए जमीनी स्तर पर निर्वाचन आयोग की आंख और कान के तौर पर पूरी चुनाव प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा गोवा में अगली सरकार बनाने के लिये कांग्रेस के दलबदल पर निर्भर: अरविंद केजरीवाल

ये 15 अधिकारी गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में विशेष जनरल, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक के रूप में काम करेंगे। विशेष पर्यवेक्षकों का स्वागत करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा है कि विशेष पर्यवेक्षकों को तैनात करने का उद्देश्य निष्पक्ष, प्रलोभन मुक्त, शांतिपूर्ण और कोविड-सुरक्षित चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए चुनाव की तैयारियों का निष्पक्ष मूल्यांकन करना, त्रुटियों की पहचान करना और चुनावी मशीनरी का मार्गदर्शन करना है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका और सहयोगियों ने रूस की सुरक्षा मांगों की अनदेखी की: पुतिन

निर्वाचन आयोग के बयान के मुताबिक चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक चुनाव अपने आप में अनूठा है और इसके अपने पहलू और चुनौतियां हैं। फिर भी, उच्च मतदान प्रतिशत को प्रोत्साहित करना होगा। इसलिए, विशेष पर्यवेक्षकों को सतर्क रहने और पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान वास्तविक समय के आधार पर आयोग के संपर्क में रहने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़