सेना लेबनान में संभावित हमले की तैयारी कर रही है: इजराइली सेना प्रमुख

Israeli army
प्रतिरूप फोटो
creative common

ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया का एक ‘अम्ब्रेला’ समूह है। इस समूह ने अक्सर इजराइल पर हमले करने का दावा किया है। सेना ने कहा कि ड्रोनों को “पूर्व दिशा की ओर से आते हुए” देखा था।

दक्षिण इजराइली शहर ईलात के बंदरगाह पर बुधवार को एक ड्रोन से हमला किया गया और दूसरे ड्रोन को रोक लिया गया। इजराइली सेना ने यह जानकारी दी। इजराइल की बचाव सेवाओं ने कहा कि इस हमले में दो लोगों को मामूली चोट आई हैं।

इजराइली मीडिया पर प्रसारित फुटेज में बंदरगाह क्षेत्र में धुएं का गुबार और कम से कम एक क्षतिग्रस्त इमारत दिखाई गई। खुद को इराक में ‘इस्लामिक रजिस्टेंस’ कहने वाले एक समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जो ईरान समर्थित इराकी मिलिशिया का एक ‘अम्ब्रेला’ समूह है। इस समूह ने अक्सर इजराइल पर हमले करने का दावा किया है। सेना ने कहा कि ड्रोनों को “पूर्व दिशा की ओर से आते हुए” देखा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़