बोरिस जॉनसन को एक और झटका, ब्रिटेन की शीर्ष मंत्री ने दिया इस्तीफा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शनिवार को एक और झटका लगा जब वरिष्ठ मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ब्रेक्जिट संकट से निपटने के जॉनसन के तरीके के विरोध में अपना पद त्याग दिया।
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को शनिवार को एक और झटका लगा जब वरिष्ठ मंत्री अंबर रुड ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने ब्रेक्जिट संकट से निपटने के जॉनसन के तरीके के विरोध में अपना पद त्याग दिया।
I have resigned from Cabinet and surrendered the Conservative Whip.
— Amber Rudd MP (@AmberRuddHR) September 7, 2019
I cannot stand by as good, loyal moderate Conservatives are expelled.
I have spoken to the PM and my Association Chairman to explain.
I remain committed to the One Nation values that drew me into politics. pic.twitter.com/kYmZHbLMES
इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन बोले, ब्रेक्जिट में देर करने के बजाय मरना पसंद करेंगे
रुड ने ट्वीट किया कि मैंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है और कंजर्वेटिव व्हिप पद भी छोड़ दिया है। उन्होंने सरकार के खिलाफ मतदान करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी के 21 सांसदों को निष्कासित करने के जॉनसन के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ऐसे में अपने पद पर नहीं बने रह सकती जब अच्छे, ईमानदार नरमपंथी कंजर्वेटिव सदस्यों को निष्कासित कर दिया गया।
अन्य न्यूज़