अमेरिका यूक्रेन को भेजेगा 37 करोड़ डॉलर से अधिक की सैन्य सहायता

 military aid
प्रतिरूप फोटो

वैश्विक नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात करने वाले हैं। इस नवीनतम पैकेज सहित अमेरिका ने फरवरी 2022 में रूसी सेना के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 56.2 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता प्रदान की है

अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका यूक्रेन को 37 करोड़ 50 लाख डॉलर की सैन्य सहायता के तहत मध्यम दूरी की मारक क्षमता वाले क्लस्टर बम और रॉकेट, तोप और बख्तरबंद वाहन भेजेगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी, क्योंकि इस सहायता के संबंध में अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। अधिकारियों को बुधवार को इस संबंध में घोषणा किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि वैश्विक नेता संयुक्त राष्ट्र महासभा में मुलाकात करने वाले हैं। इस नवीनतम पैकेज सहित अमेरिका ने फरवरी 2022 में रूसी सेना के आक्रमण के बाद से यूक्रेन को 56.2 अरब डॉलर से अधिक की सुरक्षा सहायता प्रदान की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़