अमेजन वर्षावन को आग से बचाने के लिए ब्राजील की मदद करेगा अमेरिका

america-will-help-brazil-to-save-the-amazon-rainforest-from-fire
[email protected] । Aug 29 2019 3:08PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने कहा कि अमेजन के वर्षावन को आग से बचाने में सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार हैं बशर्ते इस कार्य में ब्राजील सरकार की भी शिरकत हो। सोमवार को जी7- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में लगी आग को रोकने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद ब्राजील को करने की पेशकश की थी। यह वर्षावन वैश्विक जलवायु को स्थिर रखने के लिए बेहद जरूरी है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने कहा कि अमेजन के वर्षावन को आग से बचाने में सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार हैं बशर्ते इस कार्य में ब्राजील सरकार की भी शिरकत हो। सोमवार को जी7- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में लगी आग को रोकने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद ब्राजील को करने की पेशकश की थी। यह वर्षावन वैश्विक जलवायु को स्थिर रखने के लिए बेहद जरूरी है। 

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता गैरेट मारकिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि अमेरिका अमेजन की जंगल को आग से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में ब्राजील की सहायता करने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन एक ऐसी योजना पसंद करेगा जिसमें चर्चा में ब्राजील सरकार भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि हम जी7 की कोशिश से सहमत नहीं हैं क्योंकि इसमें जेयर बोल्सोनारो को शामिल नहीं किया गया। ब्राजील को उसके प्रयासों में मदद करना का सबसे सही रास्ता ब्राजील के सरकार के साथ सहयोग है। गौरतलब है कि बोल्सोनारो का यूरोपीय नेताओं खास तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ अमेजन संकट के निपटने को लेकर काफी तीखी बयानबाजी हुई थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़