अमेजन वर्षावन को आग से बचाने के लिए ब्राजील की मदद करेगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने कहा कि अमेजन के वर्षावन को आग से बचाने में सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार हैं बशर्ते इस कार्य में ब्राजील सरकार की भी शिरकत हो। सोमवार को जी7- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में लगी आग को रोकने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद ब्राजील को करने की पेशकश की थी। यह वर्षावन वैश्विक जलवायु को स्थिर रखने के लिए बेहद जरूरी है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सहयोगी ने कहा कि अमेजन के वर्षावन को आग से बचाने में सहयोग करने के लिए अमेरिका तैयार हैं बशर्ते इस कार्य में ब्राजील सरकार की भी शिरकत हो। सोमवार को जी7- ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका ने दुनिया के सबसे बड़े वर्षावन में लगी आग को रोकने के लिए दो करोड़ डॉलर की मदद ब्राजील को करने की पेशकश की थी। यह वर्षावन वैश्विक जलवायु को स्थिर रखने के लिए बेहद जरूरी है।
The United States has a strong history of meaningful engagement in Brazil on conservation, forestry, and biodiversity, including the $80 million Partnership for Conservation of Amazon Biodiversity. (2/2)
— Garrett Marquis (@GMarquis45) August 28, 2019
The US stands ready to assist Brazil in efforts to combat fires in the Amazon. We didn’t agree to a G7 initiative that failed to include consultations w/ @jairbolsonaro. The most constructive way to assist w/ Brazil's ongoing efforts is in coordination w/ the Brazilian Gov. (1/2)
— Garrett Marquis (@GMarquis45) August 28, 2019
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता गैरेट मारकिस ने बुधवार को ट्वीट किया कि अमेरिका अमेजन की जंगल को आग से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों में ब्राजील की सहायता करने के लिए तैयार है। उनका कहना है कि ट्रंप प्रशासन एक ऐसी योजना पसंद करेगा जिसमें चर्चा में ब्राजील सरकार भी शामिल हो। उन्होंने कहा कि हम जी7 की कोशिश से सहमत नहीं हैं क्योंकि इसमें जेयर बोल्सोनारो को शामिल नहीं किया गया। ब्राजील को उसके प्रयासों में मदद करना का सबसे सही रास्ता ब्राजील के सरकार के साथ सहयोग है। गौरतलब है कि बोल्सोनारो का यूरोपीय नेताओं खास तौर पर फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ अमेजन संकट के निपटने को लेकर काफी तीखी बयानबाजी हुई थी।
अन्य न्यूज़