मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाएगा अमेरिका, ट्रंप ने कहा- दीवार के निर्माण पर बड़ी जीत
अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन मैक्सिको के साथ लगती सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए पेंटागन की अरबों डॉलर की निधि का इस्तेमाल कर सकता है। न्यायालय के पांच न्यायाधीशों ने शुक्रवार को प्रशासन को पांच ठेकों पर काम शुरू करने की हरी झंडी दी। निचली अदालत ने इन परियोजनाओं के लिए निधि को रोक लगा दी थी।
वाशिंगटन। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन मैक्सिको के साथ लगती सीमा पर दीवार के निर्माण के लिए पेंटागन की अरबों डॉलर की निधि का इस्तेमाल कर सकता है। न्यायालय के पांच न्यायाधीशों ने शुक्रवार को प्रशासन को पांच ठेकों पर काम शुरू करने की हरी झंडी दी। निचली अदालत ने इन परियोजनाओं के लिए निधि को रोक लगा दी थी।
Wow! Big VICTORY on the Wall. The United States Supreme Court overturns lower court injunction, allows Southern Border Wall to proceed. Big WIN for Border Security and the Rule of Law!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) July 26, 2019
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के F16 विमानों पर अमेरिका रखेगा नज़र, 12.5$ की हुई डील
उच्चतम न्यायालय के धन के इस्तेमाल पर रोक हटाने के इस फैसले से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के चुनाव प्रचार अभियान में किए अपने प्रमुख वादे पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और इसी के साथ दूसरे कार्यकाल के लिए उनकी उम्मीदवारी को बल मिलेगा। फैसले के बाद ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘‘वाह! दीवार के निर्माण पर बड़ी जीत। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को पलटते हुए दक्षिणी सीमा पर दीवार बनाने की अनुमति दी। सीमा सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए बड़ी जीत!’’
अन्य न्यूज़