अमेरिका का उत्तर कोरिया के खिलाफ साझेदारों को हरसंभव मदद का वादा

US and North Korea
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

उत्तर कोरिया ने अपने कदमों को रणनीतिक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का पूर्वाभ्यास करार दिया है। तोक्यों में दक्षिण कोरिया के प्रथम उप विदेश मंत्री चो ह्युंगडोंग के साथ बातचीत के दौरान शर्मन ने कहा, ‘ यह बहुत ही गैर जिम्मेदराना, खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम है।’

अमेरिका की उप विदेश मंत्री वेंडी शर्मन ने मंगलवार को कहा कि उनका देश अपने साझेदार जापान और दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए ‘‘परमाणु, पारंपरिक और मिसाइल रक्षा’ सहित पूरी सैन्य क्षमता का इस्तेमाल करेगा। उन्होंने इसके साथ ही उत्तर कोरिया को तनाव बढ़ाने को लेकर चेतावनी दी। शर्मन ने कहा कि उत्तर कोरिया हाल के हफ्तों में बार-बार बैलिस्टिक मिसाइलें और तोप के गोले दाग रहा है, जो भड़काने वाली सैन्य कार्रवाई है।

वहीं, उत्तर कोरिया ने अपने कदमों को रणनीतिक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का पूर्वाभ्यास करार दिया है। तोक्यों में दक्षिण कोरिया के प्रथम उप विदेश मंत्री चो ह्युंगडोंग के साथ बातचीत के दौरान शर्मन ने कहा, ‘‘ यह बहुत ही गैर जिम्मेदराना, खतरनाक और अस्थिर करने वाला कदम है।’’ दोनों अधिकारियों ने जापानी समकक्ष के साथ बुधवार को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता से पहले यह मुलाकात की। शर्मन ने कहा कि उत्तर कोरिया को समझने की जरूरत है कि दक्षिण कोरिया और जापान की सुरक्षा के लिए अमेरिका ‘‘फौलाद’’ की तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने साझेदारों की रक्षा करने के लिए परमाणु, पारंपरिक और मिसाइल रक्षा क्षमता सहित अपनी पूरी सैन्य ताकत का इस्तेमाल करेंगे।’’ चो ने शर्मन के साथ बातचीत के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा सितंबर में अंगीकार की गई नयी परमाणु हथियार नीति को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे उत्तर कोरिया द्वारा मनमाने तरीके से परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की आशंका बढ़ गई है। चो ने कहा, ‘‘ इससे कोरिया प्रायद्वीप में गंभीर तनाव पैदा हो रहा है।’’

शर्मन ने इससे पहले मंगलवार को जापानी उप विदेश मंत्री तेकियो मोरी से मुलाकात की और जापान-अमेरिका साझेदारी को और मजबूत करने तथा उत्तरी कोरिया को पूरी तरह से परमाणु हथियारों से दूर करने और क्षेत्र में चीन की आक्रामकता का मुकाबला करने सहित सभी साझा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मिलकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। गौरतलब है कि जापान के रक्षामंत्री यसुकाजु हमादा ने हाल में कहा था कि माना जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियार बना लिए हैं और मिसाइल क्षमता को बढ़ा रहा है। जापानी अधिकारियों ने भी निकट भविष्य में उत्तर कोरिया द्वारा परमाणु परीक्षण करने की चेतावनी दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़