अमेरिका ने हमास के खिलाफ जमीनी हमले के बजाय अन्य विकल्पों पर जोर दिया

America israel Hamas
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन महीनों से सार्वजनिक और निजी तौर पर इजराइल से आग्रह कर रहा है कि वह गैर-लड़ाकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की विश्वसनीय योजना के बिना रफह में बड़े पैमाने पर हमला नहीं करे।

वाशिंगटन। शीर्ष अमेरिकी और इजराइली अधिकारियों के बीच सोमवार को डिजिटल माध्यम से हुई बातचीत में अमेरिका ने दक्षिणी गाजा के रफह शहर में हमास के खिलाफ जमीनी हमलों के बजाय अन्य विकल्पों को अपनाने पर जोर दिया। इजराइल रफह में जमीनी हमले करने पर विचार कर रहा है जिसका अमेरिका ने मानवीय आधार पर विरोध किया है और इसके कारण दोनों मित्र देशों के बीच संबंध में कुछ खटास आ गई है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उनका प्रशासन महीनों से सार्वजनिक और निजी तौर पर इजराइल से आग्रह कर रहा है कि वह गैर-लड़ाकों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की विश्वसनीय योजना के बिना रफह में बड़े पैमाने पर हमला नहीं करे। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात पर जोर दिया है कि इजराइली बलों को शहर में प्रवेश करना चाहिए ताकि हमास की शेष बटालियन को भी नष्ट किया जा सके। हमास ने इजराइल पर पिछले साल सात अक्टूबर को हमला किया था जिसके बाद इजराइली बलों ने चरमपंथी समूह के खात्मे के लिए जवाबी कार्रवाई की। 

इसे भी पढ़ें: भारत में लोकसभा चुनाव के बाद सुधर सकते हैं भारत-पाक रिश्ते : रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ

अमेरिका और इजराइल के बीच ढाई घंटे से अधिक समय तक चली वीडियो कॉन्फ्रेन्स को दोनों पक्षों ने रचनात्मक और उपयोगी बताया। अमेरिका ने इजराइल को शहर पर पूर्ण हमला करने से बचने के लिए प्रोत्साहित किया। अमेरिका ने इसके बजाय हमास के नेताओं को मारने या उन्हें पकड़ने के लिए अधिक लक्षित कदम उठाए जाने पर जोर दिया ताकि आम नागरिकों पर इसका कम से कम असर हो।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़