भारत और अमेरिका ने नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर शेर बहादुर देउबा को बधाई दी

Vv

भारत और अमेरिका ने शेर बहादुर देउबा को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई दी।

काठमांडू। भारत और अमेरिका ने शेर बहादुर देउबा को नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किए जाने पर उन्हें बधाई दी। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष एवं 75 वर्षीय वरिष्ठ नेता देउबा, सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को रिकॉर्ड पांचवी बार औपचारिक रूप से नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए।

इसे भी पढ़ें: चीन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का स्वागत किया

शीर्ष अदालत ने परेशानी में घिरे प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के प्रतिनिधि सभा भंग करने के 21 मई के फैसले को सोमवार को पलट दिया और प्रधानमंत्री के तौर पर देउबा की नियुक्ति के आदेश दिए। नेपाल में भारत के राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नव-नियुक्त प्रधानमंत्री को बधाई देने के लिए बुधवार को उनके आवास का दौरा किया। यहां भारतीय दूतावास ने क्वात्रा और देउबा के बीच मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “देउबा शेरबहादुर से मुलाकात का सम्मान मिला, नेपाल का प्रधानमंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साझा प्रगति और समृद्धि के लिए बहुआयामी भारत-नेपाल साझेदारी तथा लोगों से लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने के लिए उनकी टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।”

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान का भविष्य उसका अतीत नहीं हो सकता: विदेश मंत्री एस जयशंकर

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री देउबा ने राजदूत क्वात्रा से बुधानीलकंठ स्थित अपने आवास पर मुलाकात की। मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शुभकामनाओं एवं बधाई के लिए राजदूत का धन्यवाद किया और “दोनों देशों के बीच पुराने मैत्रीपूर्ण संबंधों को याद किया।” इस बीच, नेपाल में अमेरिका के राजदूत,रैंडी बैरी ने भी नये प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के लिए देउबा को बधाई दी।

उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए मंगलवार की शाम ट्वीट किया, “अमेरिकी दूतावास सभी स्तरों पर, सरकार से लेकर प्रत्येक नेपाली तक हमारी करीब 75 वर्षों की दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को तत्पर है। देउबा इससे पहले चार बार जून 2017 से फरवरी 2018, जून 2004 से फरवरी 2005 तक, जुलाई 2001 से अक्टूबर 2002 तक और सितंबर 1995 से मार्च 1997 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़