भारी बारिश से मचा सिडनी में कोहराम, बाढ़ आने से जन-जीवन प्रभावित
सिडनी में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से विमान और रेल सेवाएं बाधित हुईं और कई वाहन सड़कों पर ही फंस गए। आपात सेवाएं भी स्थिति से निपटने में जुटी हैं।
सिडनी। सिडनी में बुधवार को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने से विमान और रेल सेवाएं बाधित हुईं और कई वाहन सड़कों पर ही फंस गए। आपात सेवाएं भी स्थिति से निपटने में जुटी हैं। भयंकर तूफान और भीषण बारिश ने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर को धराशायी कर दिया।
यह भी पढ़ें- चीन के सबसे अमीर व्यक्ति जैक मा, कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर कुछ घंटों के भीतर ही 106 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। शहर में पूरे नवम्बर महीने में औसतन 84 मिमी बारिश होती है।
Rushed out first thing to snap a few frames this morning ☂️ #SydneyStorm #flood #Sydney #sydneyweather @dailytelegraph PHOTO SPECIAL: https://t.co/GXPn7iOFrS pic.twitter.com/57J2z1c9ur
— Nicholas Eagar (@nicholaseagar) November 27, 2018
तूफान के कारण सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है और बचाव कार्य के दौरान पेड़ गिरने से दो पुलिस कर्मी भी घायल हो गए। इनमे एक महिला कांस्टेबल है जिसका पैर टूट गया है। आपात सेवाओं ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह करीब 12 बाढ़ बचाव अभियान चलाए।
Sydney storms: Hundreds call for help amid flash-flooding https://t.co/3gsOXgy6sL
— BBC News (World) (@BBCWorld) November 28, 2018
सहायक पुलिस आयुक्त माइकल कॉर्बी ने बताया कि आज हम जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, वह बेहद खराब है। मैं वाहन पर जाने वाले और पैदल चलने वाले सभी लोगों से अपना ध्यान रखने की अपील करता हूं।
यह भी पढ़ें- 26/11 पर पाकिस्तान को ट्रंप ने दिया जवाब, कहा- भारत के साथ खड़ा है अमेरिका
अन्य न्यूज़