तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत हो गया : डोनाल्ड ट्रंप
ट्रम्प ने शनिवार को यह कह कर दुनिया को सकते में डाल दिया था कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि तालिबान के साथ लंबे समय से चल रही अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका ने पिछले चार दिनों में तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं उतने पिछले 10 वर्षों में नहीं किए गए। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उसका (तालिबान के साथ वार्ता) अंत हो चुका है। जहां तक मेरा सवाल है, वह समाप्त हो चुकी है।’’
इसे भी पढ़ें: गोपनीय बैठक रद्द होने के बावजूद खुले हैं अमेरिका-तालिबान के बीच बातचीत के दरवाजे
ट्रम्प ने शनिवार को यह कह कर दुनिया को सकते में डाल दिया था कि उन्होंने तालिबान और अफगानिस्तान के नेताओं के साथ ‘कैम्प डेविड’ में होने वाली गोपनीय बैठक रद्द कर दी है। अमेरिका ने यह कदम काबुल में पिछले सप्ताह हुए हमले की जिम्मेदारीतालिबान द्वारा लेने के बाद उठाया है। इस हमले में अमेरिका का एक सैनिक भी मारा गया था।
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के वार्ता रोक देने से अमेरिका को होगा सबसे ज्यादा नुकसान: तालिबान
वार्ता रद्द करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, उन्होंने(तालिबान) सोचा कि बातचीत में खुद को बेहतर स्थिति पर रखने के लिए उन्हें लोगों को मारना होगा... वह मेरे साथ ऐसा नहीं कर सकते। ट्रंप ने कहा, ‘‘जहां तक मेरी बात है तो मेरे लिए वे समाप्त हो चुके हैं। हमने पिछले चार दिनों में तालिबान पर जितने कठोर प्रहार किए हैं उतने पिछले 10 वर्षों में नहीं किए। उन्होंने कहा कि तालिबान ने गलती कर दी। हम निकलना (अफगानिस्तान से) चाहते थे, लेकिन हम उचित समय पर ही जाएंगे।
#UPDATE "They are dead. As far as I am concerned, they are dead," Trump said at the White House about the long-running attempt to reach an agreement with the Taliban and extricate US troops from the country after 18 years of war https://t.co/VSsenCVcbx
— AFP news agency (@AFP) September 9, 2019
अन्य न्यूज़