अफगानिस्तान सेना इकाई पर हमला, 11 सैनिकों की मौत: अधिकारी

Afghanistan army unit attack, 11 soldiers killed: official
[email protected] । Jan 29 2018 2:31PM

अफगानिस्तान के काबुल में तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी परिसर पर हमला कर दिया, जिसमें पांच सैनिकों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। काबुल में इस माह हुआ यह ताजा हमला है।

काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में तड़के बंदूकधारियों ने एक सैन्य अकादमी परिसर पर हमला कर दिया, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। काबुल में इस माह हुआ यह ताजा हमला है। हाल ही में तालिबान और प्रतिद्वंद्वी इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा यहां हमले तेज कर दिए गए हैं जिसमें अभी तक सैकड़ों लोग हताहत हुए हैं। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमला सुबह करीब चार बजे हुआ और मुठभेड़ लंबे समय तक चली। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने पहले अकादमी को सुरक्षा मुहैया कराने वाली इकाई पर हमला किया, जिसके बाद सैनिकों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई। वजीरी ने कहा कि हमले में कम से कम पांच आतंकवादी शामिल थे। दो हमलावर मुठभेड़ में मारे गए, दो अन्य हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया और एक को सैनिकों ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने अकादमी जाने वाले सभी मार्गां को बंद कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए केवल एंबुलेंसों को ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। वजीरी ने बताया कि मुठभेड़ खत्म हो गई है और सुरक्षा बलों ने इलाके को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है। एक आत्मघाती जैकेट, एक एके-47 और कुछ गोलाबारूद भी मौके से बरामद किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमला अकादमी की बजाय सुरक्षा प्रदान करने वाली एक इकाई पर केंद्रित था।’’

शहर के सैन्य गढ़ के कमांडर, अफजल अमन ने ‘मार्शल फहीम अकादमी’ परिसर में हमले की पुष्टि की है। राजधानी काबुल सहित अफगानिस्तान के कई हिस्सों में हाल ही में हमले बढ़ गए हैं जिससे लोगों में आतंकवाद का खौफ बढ़ गया है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी की सरकार और देश के सुरक्षा बलों का आत्मविश्वास डिगा है।

यह हमला शहर के भीड़-भाड़ भरे इलाके में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावार के विस्फोटकों से भरी एंबुलेंस को उड़ा देने के कुछ दिनों बाद हुआ है। इस हमले में सैकड़ों लोग हताहत हुए थे। शनिवार दोपहर को हुए उस हमले में कम से कम 103 लोगों की मौत हो गई थी और 235 लोग घायल हुए थे। पिछले कुछ वर्षों में देश में हुआ यह सबसे घातक हमला था। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़