अफगान सरकार ने शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए 490 तालिबानी कैदी को किया रिहा

afghan-government-says-it-has-freed-490-taliban-prisoners

सरकारी मीडिया सेंटर प्रमुख फिरोज बाशारी ने एपी को बताया कि रिहा किए गए कैदी या तो बीमार चल रहे थे या फिर उनकी सजा के पूरा होने में एक साल से कम का वक्त बचा था।

काबुल। अफगानिस्तान की सरकार ने कहा है कि उसने अटकी पड़ी शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मंशा से सद्भावना स्वरूप देश की विभिन्न जेलों में बंद 490 तालिबानी कैदियों को रिहा किया है।

सरकारी मीडिया सेंटर प्रमुख फिरोज बाशारी ने एपी को बताया कि रिहा किए गए कैदी या तो बीमार चल रहे थे या फिर उनकी सजा के पूरा होने में एक साल से कम का वक्त बचा था। उन्होंने बताया कि जून में ईद के अवसर पर राष्ट्रपति अशरफ गनी ने 887 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था। रिहा हुये कैदी इसी समूह का हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को खतरे के तौर पर देखता है अमेरिका

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जबकि अमेरिकी शांति दूत जलमे खलीलजाद काबुल आये हैं और वे शांति वार्ता बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़