भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से अमेरिकी-भारतीय समुदाय में शोक की लहर
अमेरिका में भारतीय समुदाय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उन्हें ‘‘दूसरों की परवाह करने वाली’’ और एक ‘‘असाधारण’’ नेता बताया। स्वराज का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भारत की सबसे ओजस्वी नेताओं में शामिल स्वराज के आकस्मिक निधन से ह्यूस्टन में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी।
ह्यूस्टन। अमेरिका में भारतीय समुदाय ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया और उन्हें ‘‘दूसरों की परवाह करने वाली’’ और एक ‘‘असाधारण’’ नेता बताया। स्वराज का मंगलवार रात को दिल का दौरा पड़ने से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया था। वह 67 वर्ष की थीं। भारत की सबसे ओजस्वी नेताओं में शामिल स्वराज के आकस्मिक निधन से ह्यूस्टन में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। उन्होंने स्वराज को करिश्माई और ऊर्जावान नेता तथा एक दृढ़ महिला के तौर पर याद किया। स्वराज ने अपनी विदेश नीति में सहानुभूति और मानवीय रुख अपनाकर काफी ख्याति पायी थीं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका में पुलिसकर्मियों ने अश्वेत आरोपी को रस्सी से बांध कर चलाया पैदल, मचा बवाल
‘इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन’ के संस्थापक सचिव जगदीप अहलूवालिया ने कहा कि उन्हें दुनियाभर में जरुरतमंद भारतीय लोगों के लिए विदेश मंत्रालय और दूतावासों के दरवाजे खोलने में उनके नेतृत्व के लिए याद किया जाएगा।’’ उन्होंने स्वराज को ‘‘करिश्माई’’ और ‘‘दूसरों की परवाह करने वाली’’ नेता के तौर पर याद करते हुए कहा कि मैं पहली बार उनसे तब मिला था, जब वह स्वास्थ्य मंत्री थीं। वह दिल्ली में एक टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल हुई थीं और मैंने पाया कि उनसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है।’’
इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370: अमेरिका स्थित मुस्लिम संगठन ने प्रदर्शन करने का किया ऐलान
अहलूवालिया ने साल 2017 में आयी बाढ़ में ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में फंसे 200 भारतीय छात्रों को राहत प्रदान करने में स्वराज के प्रयासों को याद किया। उन्होंने बताया कि जिस तरीके से उन्होंने भारत के महावाणिज्यदूत की मदद से उन्हें बचाने का अभियान चलाया, वह सराहनीय था। विदेश मंत्री के तौर पर स्वराज भारतीय कूटनीति में दृढ़ता की भावना लेकर आयीं और उन्हें विदेशों में रह रहे भारतीयों की शिकायतों का टि्वटर पर जवाब देने के लिए जाना गया।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत-पाक से की अपील, कहा- एलओसी पर शांति और स्थिरता बनाए रखें
पद्म श्री से सम्मानित एवं ओकलाहोमा स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर सुभाष काक ने कहा कि मैं सुषमा स्वराज के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं। अनुकम्पा और काबिलियत की धनी महिला ने पांच वर्ष तक विदेश मंत्री के तौर पर उल्लेखनीय काम किया।’’ सेलिब्रिटी मिशेलिन स्टार शेफ विकास खन्ना ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क की आपकी हर यात्रा पर आपके लिए खाना पकाने देने के लिए शुक्रिया। मुझे ‘‘दुनिया जीतने का’’ आशीर्वाद देने के लिए भी आपका शुक्रिया। आप भारत माता की सच्ची संतान थीं। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दें।’’
अन्य न्यूज़