ग्वाटेमाला और मेक्सिको में 6.5 की तीव्रता के भूकंप के जबरदस्त झटके
अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से पत्थर गिरने से ग्वाटेमाला में तीन राजमार्ग बंद हो गए और कम से कम तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
ग्वाटेमाला सिटी। मेक्सिको और ग्वाटेमाला में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसमें तीन लोग घायल हुए हैं और कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। मेक्सिको की राष्ट्रीय भूविज्ञान सेवा ने बताया कि मेक्सिको-ग्वाटेमाला सीमा के पास शुक्रवार को भूकंप आया।
इसे भी पढ़ें- सैन्य चौकी पर तालिबान के हमले में छह सैनिकों की मौत : अफगान अधिकारी
इसका केन्द्र मेक्सिको के चियापास राज्य से 37 किलोमीटर (23 मील) दूर दक्षिण-पश्चिम में सियुडैड हिडाल्गो के पास 62 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से पत्थर गिरने से ग्वाटेमाला में तीन राजमार्ग बंद हो गए और कम से कम तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता में ‘जबर्दस्त’ प्रगति : डोनाल्ड ट्रंप
भूकंप के झटके अल सल्वाडोर और मेक्सिको सिटी तक महसूस किए गए। हालांकि मेक्सिको की राजधानी में कई ऊंची इमारतें झुक गईं और हजारों लोगों को वहां से निकाला गया। चियापास में भूकंप के केन्द्र के पास तेज झटके महसूस किए गए लेकिन मेक्सिको की ओर की सीमा में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
A 6.5-magnitude earthquake shook Mexico and Guatemala on Friday, leaving three people injured and causing infrastructure damage, authorities said: Reporthttps://t.co/d5nGzXHX2O
— TIMES NOW (@TimesNow) February 2, 2019
अन्य न्यूज़