60 सेकेंड में 413 लोगों की मौत, भारत ने भी दिया बड़ा बयान

israel
newswire
अभिनय आकाश । Mar 20 2025 4:33PM

भारत सरकार का आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है। वैसे बयान प्रियंका गांधी का भी आया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इजरायलियों को डरपोक और फिलिस्तिनियों को बहादुर बताया है। इस बयान से इजरायल बौखला जाएगा।

अपने 59 लोगों की जान बचाने के लिए इजरायल ने भयंकर तांडव मचा दिया है। इजरायस ने गाजा में जबरदस्त एयरस्ट्राइक कर दी जिसमें हमास से जुड़े लोगों और कई फिलिस्तिनियों की मौत हो गई है। इजरायल ने दावा किया है कि यबूदियों पर 7 अक्टूबर जैसा हमला करने की प्लानिंग कर रहे आतंकियों को निशाना बनाया गया। इजरायल की वायु सेना गाजा के ऊपर पहुंची बटन दबाया और बमों की बरसात कर दी। कुछ ही सेकेंड में 413 लोगों की मौत हो गई। इस बड़ी घटना में भारत सरकार का आधिकारिक बयान भी सामने आ गया है। वैसे बयान प्रियंका गांधी का भी आया है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने इजरायलियों को डरपोक और फिलिस्तिनियों को बहादुर बताया है। इस बयान से इजरायल बौखला जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने गाजा के हालात पर जताई चिंता, विदेश मंत्रालय ने कहा- सभी बंधकों की हो रिहाई

भारत ने कहा कि वह गाजा की स्थिति को लेकर चिंतित है और उसने संघर्ष प्रभावित फलस्तीनी क्षेत्र के लोगों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने का आह्वान किया। भारत ने हमास द्वारा बंधक बनाये गये सभी लोगों को रिहा करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हम गाजा के लोगों को मानवीय सहायता की आपूर्ति जारी रखने का भी आह्वान करते हैं। भारत की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब इजराइल ने मंगलवार को गाजा में हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए हैं, जिससे 19 जनवरी में हमास के साथ हुए युद्धविराम पर अनिश्चितता पैदा हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: Gaza के हालात देखकर भड़कीं Priyanka Gandhi Vadra, बोलीं- कायर है इजराइल, बहादुर हैं फिलस्तीनी

दरअसल, इजरायल ने आरोप लगाया कि 19 जनवरी को गाजा और इजरायल के बीच जो सीजफायर हुआ था। उसका पालन नहीं किया जा रहा। इजरायल ने कहा कि हमास के कब्जे में अभी भी 59 इजरायली बंधक हैं। जिन्हें छोड़ा नहीं जा रहा। इजरायल ने ये भी आरोप लगाया है कि गाजा में फिलिस्तिनियों के लिए जो राहत साम्रगी पहुंचाई जा रही है। उसे हमास लूट रहा है और ऊंचे दामों पर बेच रहा है। आम फिलिस्तिनियों को कुछ नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने ये हमले इसलिए कराए हैं क्योंकि सीजफायर पर हो रही बातचीत आगे नहीं बढ़ रही है। इजरायल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी है कि बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़