कोलंबिया में भूस्खलन में 102 बच्चों सहित 314 लोगों की मौत

[email protected] । Apr 8 2017 11:50AM

कोलंबिया सरकार ने आज कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोलंबियाई शहर मोकोआ में हुए भयावह भूस्खलन में 102 बच्चों सहित कम से कम 314 लोगों की मौत हुई है।

बोगोटा। कोलंबिया सरकार ने आज कहा कि पिछले हफ्ते दक्षिण कोलंबियाई शहर मोकोआ में हुए भयावह भूस्खलन में 102 बच्चों सहित कम से कम 314 लोगों की मौत हुई है। 106 लोग अभी भी लापता हैं। एक सप्ताह पहले भारी बारिश के कारण तीन नदियों में बाढ़ आने के कारण यह भूस्खलन हुआ था। कोलंबियाई अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ में बचे हुए लोगों को ढ़ूंढ़ने के लिए चलाया गया अभियान औपचारिक रूप से समाप्त हो गया है। हालांकि शहर को महामारी के प्रकोप से बचाने की कोशिश की जा रही है।

रक्षा मंत्री लुईस कालरेस विलेगस ने कहा, ‘‘शहर को पूरी तरह से पटरी पर लाने में एक पीढ़ी का समय लग जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि लापता लोग अन्य शहरों के अस्पतालों में हो सकते हैं या हो सकता है वे फोन संपर्क के बिना गुम हो गये हों या फिर कीचड़ या मलबे के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई हो। राष्ट्रीय आपदा रोधी एजेंसी के महानिदेशक कोलरेस इवान मारकेज ने बताया कि आपातकालीन राहत कर्मी अब भारी उपकरणों का उपयोग करना शुरू करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़