Russia का यूक्रेन पर एक साथ 25 ड्रोन से हमला, 22 को एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया

Russia
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 4 2023 5:23PM

कुल 25 ईरानी निर्मित हमले वाले ड्रोन लॉन्च किए गए थे और उनमें से 22 को वायु सेना ने यूक्रेन के रक्षा बलों के अन्य घटकों की वायु रक्षा के सहयोग से नष्ट कर दिया था।

यूक्रेन की वायु सेना ने रविवार तड़के कहा कि उसने दक्षिणी ओडेसा क्षेत्र पर रात भर के हमले में 22 रूसी ड्रोनों को नष्ट कर दिया है। यूक्रेन की वायु सेना ने टेलीग्राम पर लिखा कि रूस ने दक्षिण और दक्षिण-पूर्व से 'शहीद-136/131' (मानव रहित हवाई वाहन) द्वारा कई हमले किए। इसमें कहा गया है कि कुल 25 ईरानी निर्मित हमले वाले ड्रोन लॉन्च किए गए थे और उनमें से 22 को वायु सेना ने यूक्रेन के रक्षा बलों के अन्य घटकों की वायु रक्षा के सहयोग से नष्ट कर दिया था। 

इसे भी पढ़ें: Putin के भारत न आने पर पूछा गया सवाल, मजाक-मजाक में ये क्या बोल गए रूसी राजदूत, मच गया बवाल

जुलाई में काला सागर से सुरक्षित शिपमेंट की अनुमति देने वाले संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता वाले समझौते के विफल होने के बाद, रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी ओडेसा और मायकोलाइव क्षेत्रों पर हमले तेज कर दिए हैं, जहां बंदरगाह और बुनियादी ढांचे हैं जो अनाज के शिपमेंट के लिए महत्वपूर्ण हैं। पिछले महीने, रूसी नाकाबंदी की अवहेलना में यूक्रेन से काला सागर के माध्यम से रवाना होने वाला पहला नागरिक मालवाहक जहाज इस्तांबुल पहुंचा।  यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि दो और जहाज देश के अस्थायी काला सागर अनाज गलियारे से गुज़रे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़