उत्तरी गाजा पर इजराइल के हवाई हमले में 20 लोगों की मौत : फलस्तीनी अधिकारी

Gaza
प्रतिरूप फोटो
ANI

फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा उत्तरी गाजा में किये गए हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि बेत लहिया शहर की इमारत पर हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिये हुए थे।

दीर अल बला । फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि इजराइल द्वारा उत्तरी गाजा में किये गए हवाई हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे हैं। नजदीकी अस्पताल जहां पर हताहतों को लाया गया है उसके निदेशक हुस्साम अबू सफिया ने बताया कि सोमवार को बेत लहिया शहर की इमारत पर हमला किया जिसमें कई परिवार शरण लिये हुए थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की आपात सेवा द्वारा जारी मृतकों की सूची में आठ महिलाएं और छह बच्चे शामिल हैं।

इजराइल की सेना की ओर से इस मामले में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। इजराइल करीब एक महीने से बड़े पैमाने पर उत्तरी गाजा को निशाना बना रहा और उसने बेत लहिया, नजदीकी शहर बेत हुनान और शहरी जाबलिया शरणार्थी शिविर को पूरी तरह से खाली करने का आदेश दिया है और पिछले एक महीने से लगभग न के बराबर मानवीय सहायता पहुंचाने की अनुमति दी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़