सीरिया में हुए हवाई हमले में 8 बच्चों सहित 19 आम नागरिकों की मौत

19-ordinary-civilians-including-8-children-died-in-airstrikes-in-syria
[email protected] । Dec 8 2019 11:15AM

सीरिया में हवाई हमले में आठ बच्चों सहित 19 आम नागरिकों की मौत हो गई।गौरतलब है कि इदलिब में करीब 30 लाख लोग रहते हैं जिनमें से सीरियाई गृह युद्ध से विस्थापित हुए लोग भी शामिल हैं और इस इलाके पर पूर्व में अलकायदा से संबद्ध रहे विद्रोही संगठन का कब्जा है।

अल-बारा (सीरिया)। सीरिया की बशर-अल-असद सरकार और रूस की ओर से विद्रोहियों के आखिरी गढ़ पर किए गए हवाई हमले में आठ बच्चों सहित 19 आम नागरिकों की मौत हो गई। यह जानकारी युद्ध निगरानीकर्ता ने दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि जिहादियों द्वारा प्रशासित इदलिब के पश्चिमोत्तर इलाके पर किए गए हवाई हमले में बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। 

इसे भी पढ़ें: सीरिया में 2011 से अब तक मारे जा चुके हैं 3,70,000 लोग

ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि रूसी गठबंधन वाली सरकार ने इलाके के दक्षिण में अल-बारा गांव पर हमला किया जिसमें एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे एएफपी के संवाददाता ने देखा कि बचावकर्मी मलबे में तब्दील हुई दो मंजिला इमारत से घायलों को निकाल रहे थे। ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक अल-बारा के नजदीक बालयून गांव पर किए गए हमले में तीन बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हुई। इसी इलाके के अबादीता गांव में सरकारी हेलीकॉप्टर से गिराए गए क्रूड बम की चपेट में आने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को हवा में ही किया ध्वस्त

युद्ध निगरानीकर्ता के मुताबिक इलाके के दक्षिण पूर्व स्थित बजघास गांव में किए गए हवाई हमले में एक और बच्चे की मौत हुई। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ब्रिटेन से संचालित होता है और सीरिया में मौजूद भरोसेमंद सूत्रों के जरिये युद्ध पर नजर रखता है। गौरतलब है कि इदलिब में करीब 30 लाख लोग रहते हैं जिनमें से सीरियाई गृह युद्ध से विस्थापित हुए लोग भी शामिल हैं और इस इलाके पर पूर्व में अलकायदा से संबद्ध रहे विद्रोही संगठन का कब्जा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़