नाइजीरिया में हवाई हमले के दौरान हुई गलती के कारण 10 आम लोगों की मौत

air strike
प्रतिरूप फोटो
ANI

रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

नाइजीरिया में हथियारबंद समूह को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमले के दौरान हुई चूक के कारण कम से कम 10 असैन्य नागरिकों की मौत हो गई। नाइजीरियाई रक्षा प्रवक्ता एडवर्ड बूबा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि क्रिसमस के दिन सोकोतो राज्य के सिलामे इलाके में लकुरावा चरमपंथी समूह के अड्डे को निशाना बनाकर किए गए वायुसेना के हमले में ग्रामीणों की मौत हो गई।

बृहस्पतिवार को सोकोतो राज्य की सरकार ने कहा था कि इलाके से चरमपंथियों को खदेड़ने के प्रयास के तहत वायुसेना ने बुधवार तड़के गलती से ग्रामीणों पर बम गिरा दिए।

बूबा ने हालांकि शुक्रवार को कहा कि लकुरावा चरमपंथियों पर प्रत्यक्ष रूप से हमला किया गया और आम लोगों की मौत हमले के बाद हुए “दूसरे विस्फोटों” के कारण हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़