उत्तर कोरिया के साथ ‘‘सभी विकल्प खुले हैं''''- माइक पेंस

[email protected] । Apr 17 2017 2:07PM

अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले सेना के भारी जमावड़े वाले सीमांत क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहा है।

पैन्मुन्जोम। अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स दोनों कोरिया को विभाजित करने वाले सेना के भारी जमावड़े वाले सीमांत क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमेरिका, उत्तर कोरिया के साथ बातचीत में किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहा है। सीमांत गांव पैन्मुन्जोम में उन्होंने कहा कि वॉशिंगटन ‘‘शांतिपूर्ण उपायों और वार्ता के जरिए सुरक्षा स्थापित करना चाहता है लेकिन सभी विकल्प खुले हैं क्योंकि हम दक्षिण कोरिया की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’’

सैन्य सीमा रेखा (मिर्लिटी डिमार्केशन लाइन) से कुछ ही दूर स्थित फ्रीडम हाउस में पेंस ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ अमेरिका के संबंध ‘‘बेहद मजबूत’’ हैं। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका के लोगों का संदेश है कि हम अमन चाहते हैं।’’ उत्तर कोरिया के असफल मिसाइल परीक्षण के एक ही दिन बाद अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेन्स पहुंचे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़