अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं सालाह

Salah is considering retiring from international football
[email protected] । Jun 25 2018 1:12PM

कादिरोव पर मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है। मिस्र फुटबाल महासंघ के प्रवक्ता ओसामा इस्माइल ने कहा कि सालाह ने महासंघ से कोई शिकायत नहीं की है।

वोल्गोग्राद (रूस)। मोहम्मद सालाह ने मिस्र के अपने साथियों और अधिकारियों से कह दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वह इस बात से नाराज हैं कि टीम के चेचेन्या में रहते हुए उनका राजनीतिक प्रतीक के रूप में उपयोग किया गया। सालाह के दो करीबी लोगों ने गोपनीयता की शर्त पर एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि यह स्टार खिलाड़ी चेचेन नेता रमजान कादिरोव के व्यवहार से गुस्से में हैं जिन्होंने टीम के लिये रात्रि भोज का आयोजन किया था। 

कादिरोव ने इस अवसर का उपयोग सालाह को ‘मानद नागरिकता’ देने के लिये किया था। कादिरोव पर मानव अधिकारों के उल्लंघन का आरोप है। मिस्र फुटबाल महासंघ के प्रवक्ता ओसामा इस्माइल ने कहा कि सालाह ने महासंघ से कोई शिकायत नहीं की है। उन्होंने कहा, ‘‘सालाह अपने ट्विटर अकाउंट पर जो भी लिखते हैं उसे ही सही माना जाना चाहिए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़